पौरुष शक्ति दाता वाजीकरण उत्पाद - कामसुधा योग

पौरुष शक्ति की कमी एवं अन्य मर्दाना ताकत की समस्या में कामसुधा योग अमृत समान उपयोगी साबित होता है | इस औषधि  में ऐसी जड़ी – बूटियां है जो पुरुष प्रजनन अंगो पर कार्य करती है | इसमें उपस्थित बलवर्द्धक औषधियां शरीर में वीर्य को गाढ़ा करने का कार्य करती है साथ ही नविन वीर्य का निर्माण करती है | 

अगर आपको असली आयुर्वेद का परिणाम देखना है तो निश्चित रूप से आपको इसे एक बार प्रयोग में लेना चाहिए | अगर आप पौरुष शक्ति की कमजोरियों से पीड़ित है तो नियमितरूप से  निर्देशित मात्रा एवं अनुपान अनुसार प्रयोग करें |

कामसुधा योग आपके जीवन में एक नयी उर्जा का दीप प्रज्वलित करने वाला रसायन है | यह शरीर में सप्तधातुओं का वर्द्धन करती है | शुक्र धातु को बढ़ा कर वीर्य की कमी से होने वाले रोगों में स्थाई रिजल्ट देती है |

यह अन्य से बेहतर क्यों है ?

क्योंकि यह अन्य उत्पादों  की तरह अश्वगंधा, शतावरी का मिक्सर नहीं है | आयुष विभाग द्वारा प्रमाणित फार्मूला कामसुधा योग में कुल 21 जड़ी – बूटियां है | ये जड़ी – बूटियां हमारे आयुर्वेद ग्रंथों में वाजीकरण औषधियों के रूप में वर्णित है | वाजीकरण का अर्थ होता है सामान्य पुरुष को घोड़े जैसी ताकत देना |

आयुर्वेद ग्रंथो में वर्णित है कि प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष भर में एक बार इन औषधियों का सेवन करना चाहिए ताकि बुढ़ापे में भी सेक्सुअल पॉवर में कोई कमी न रहे साथ ही ये व्यक्ति की रोगप्रतिरोधक क्षमता का विकास भी करती है | 

कामसुधा योग में 21 वाजीकरण जड़ी – बूटियों के एक्सट्रेक्ट का इस्तेमाल किया गया है | एक्सट्रेक्ट का अर्थ है कि जड़ी – बूटियों के सिर्फ उपयोगी सार तत्वों को लेकर ही मेडिसिन का निर्माण किया जाये | इस प्रकार की दवाएं अधिक गुणकारी एवं तीव्रता से असर दिखने वाली होती है | साथ ही यह दवा दुष्प्रभाव रहित है | इसमें किसी भी प्रकार के केमिकल या प्रिजरवेटिव का इस्तेमाल नहीं किया गया है | अत: स्वास्थ्य पर कोई भी दुष्प्रभाव नहीं होता | 

वाजीकरणमन्वीच्छेत्सततं विषयी पुमान |
तुष्टिः पुष्टिर्पत्यं च गुणवत्तत्र संश्रीतम ||

अर्थात वाजीकरण सिद्धांत की सहायता से व्यक्ति शारीरिक, मानसिक, संतोष एवं संतान प्राप्ति जैसी सभी खुशियाँ प्राप्त कर सकता है | इससे व्यक्ति घोड़े जैसी कामशक्ति प्राप्त कर सकता है |

विश्वनीय एवं प्रमाणित आयुर्वेदिक औषधि

कामसुधा योग की विशेषताएं

  • हमारे सूत्रीकरण में, हमने उचित मात्रा में जड़ी बूटियों के अर्क का उपयोग किया जो कि लेबल पर उल्लिखित है।
  • उच्च केंद्रित शुद्ध और मानकीकृत हर्बल अर्क (10: 1)
  • कोई सिंथेटिक रंग, रसायन, और कृत्रिम स्वादिष्ट बनाने का मसाला एजेंट नहीं ।
  • प्रभावकारिता पहले से ही परीक्षण किया गया है, नैदानिक ​​परीक्षणों के दौरान साबित हुआ।
  • जीएमपी प्रमाणित उत्पाद
  • उत्पाद KVIC प्रायोजित विनिर्माण इकाई (भारत सरकार) में निर्मित है।
  • तीव्रता से अब्सोर्ब होने वाली आयुर्वेदिक दवा देखें ऊपर निर्देशित इमेज

सेवन विधि एवं परहेज

कामसुधा योग का सेवन नियमित सुबह शाम 1 – 1 कैप्सूल की मात्रा में दूध के साथ किया जाना चाहिए | अनुपान के रूप में गुनगुना दूध अति उत्तम है | अगर दूध की व्यवस्था न हो तो गुनगुने जल के साथ भी सेवन की जा सकती है |

परहेज के रूप में जब तक दवा का सेवन करना हो तब तक अधिक मसालेदार भोजन, फ़ास्ट फ़ूड एवं तली – भुनी चीजों से परहेज रखें | सुपाच्य भोजन को अपने रूटीन आहार में शामिल करें | शराब आदि नशे को कम करने का प्रयत्न करें | उत्पाद निश्चित रूप से रोग के जड़ को ख़त्म करेगी | 

We Deliver across all Villages, Towns, Cities & States; Across all over India.